Share market- में आज क्यों गिरावट हुई
Share market आज सुबह मार्केट खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिली ।सेंसेक्स 1130 अंक गिरावट के साथ 71998 के स्तर पर खुला । निफ्टी में भी 384 अंकों की गिरावट के साथ 21647 के लेवल पर ओपन हुआ ।
अन्य शेयरों पर भी गिरावट देखने को मिल रहा है। एचडीएफसी की बैंक के शेयरों में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो और बैंक की शेयरों में भी ज्यादा गिरावट है सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेरों में गिरावट है सिर्फ चार में तेजी देखने को मिल रही है
कल भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी यानी 16 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स में 199 अंक की गिरावट हुई थी जोकि 73128 के स्तर पर बंद हुआ था । वहीं निफ्टी में 65 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी । और यह 22031 के लेवल पर बंद हुआ था सेंसेक्स के 30 सेयरों में से 19 में गिरावट थीआखिर क्यों गिरावट देखने को मिल रही है
आखिर क्यों गिरावट देखने को मिल रही है
एक्सपर्ट की माने तो यह गिरावट इसराइल और हमास युद्ध के वक़्त भी हुआ था तब भी देखने को मिली थी और हाल ही में ईरान और पाकिस्तान के बीच भी तनाव की स्थिति बनी हुई है जिस कारण से यह गिरावट देखने को मिल रही है।
