India vs Afganistan-भारत ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया।
India vs Afganistan के मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया। जैसा की अंतिम T20 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया इंडिया की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रहा। 2.3 ओवर में भारत का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा ।
4 के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए कोहली 0 पर आउट हुए और शिवम दुबे मात्र 1 रन बनाकर वह भी पवेलियन चलते बने । संजू सैमसन भी जीरो पर आउट हुए । रोहित शर्मा एक तरफ से टिके रहे और रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। रोहित ने शानदार पारी खेलते हुए 69 बोल में 121 रनों का स्कोर खड़ा किया ।
और रिंकू सिंह ने भी 39 बॉल खेलकर 69 रन बनाया भारत ने कुल चार विकेट खोकर 20 ओवर में 212 रन बनाया।
दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत की और उनका पहला विकेट 93 के स्कोर पर रामानुल्लाह गुरबाज के रूप में गिरा। दूसरी विकेट 107 के स्कोर पर इब्राहिम जागरण का गिरा
और 107 के ही स्कोर पर उनकी तीसरी विकेट अहमदुल्लाह उमरजई का गिरा
163 के स्कोर पर मोहम्मद नबी का विकेट गिरा और उनका पांचवा विकेट 167 के स्कोर पर गिरा । छठ्ठा विकेट नजफुल्लाह आजाद दौरान का 182 के स्कोर पर गिरा। अफगानिस्तान की ओर से गुलबदन लाइव टॉप स्कोरर है जिन्होंने 23 बॉल खेलकर 55 रन बनाये।
अफगानिस्तान की ओर से तीन बैट्समैन उन्होंने 50 लगाया । रामन्नतुल्लाह गुरबाज 50 रन बनाए, इब्राहिम जादरान 41 बोल खेल कर 50 रन बनाए ,और गुलाब नहीं जन्नत तेजपाल का तेज बॉल खेल कर 55 रन बनाए।
और मोहम्मद नबी ने छोटी परी और आकर्षक पारी खेली जिन्होंने 16 बाल खेलकर 34 रन बनाया और उन्होंने 20 ओवर में 212 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कर दिया।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट वाशिंगटन सुंदर ने तीन ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिया । वहीं आवेश खान ने चार ओवर में 55 रन देकर एक विकेट लिया और कुलदीप यादव ने तीन ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया
डबल सुपर ओवर india vs afganistan
सुपर ओवर में भारत की ओर से गेंदबाजी का कमान मुकेश कुमार को मिला अफगानिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करने गुलबदन और गुरबाज आए पहले ही बोलकर दो रन के चक्कर में गुलबदन रन आउट हो गए । दूसरी बॉल पर नबी ने एक रन लिया तीसरी बॉल पर गुरबाज का बल्ला का किनारा लेते हुए चार रन चला गया चौथी गेंद पर गुरबाज ने एक रन लिया और पांचवीं गेंद पर नबी ने छक्का लगा दिया और छठी गेंद पर नबी ने तीन रन लिया
भारत की ओर से पहले सुपर ओवर में बाजी करने रोहित शर्मा और सब जायसवाल आए पहली बॉल पर रोहित ने सिंगल लिया दूसरी बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने सिंगल लिया तीसरी बॉल पर रोहित ने छक्का झाड़ दिया चौथी बल पर रोहित ने फिर एक छक्का जड़ दिया पांचवीं बोर्ड पर रोहित ने सिंगल ले लिया अब एक बॉल पर दो रन चाहिए थे और स्ट्राइक यशस्वी जायसवाल के पास था रोहित ने अपने आप को रिटायरमेंट कर दिया और रिंकू सिंह को एंड स्ट्राइक और पर बुला लिया ताकि वह तेज दौड़ सके लेकिन अंतिम बॉल पर यसस्वि जायसवाल एक ही रन ले पाए इस तरह से भारत ने सुपर ओवर में भी 16 बनाया जिससे मैच ड्रॉ हो गया और एक बार और सुपर और की ओर में चला गया
दूसरा सुपर ओवर india vs afganistan
इस बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने पहले भारत की टीम आई । रोहित शर्मा और रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आए अफगानिस्तान ने गेंदबाजी के लिए फरीद अहमद को बुलाया।
रोहित शर्मा ने पहली बॉल पर ही छक्का जड़ दिया और दूसरी बॉल पर चौक जोड़ दिया तीसरी बॉल पर सिंगल लेकर स्ट्राइक पर पहुंच गए चौथी बल पर रिंकू सिंह कैच आउट हो गए रिंकू सिंह के आउट होने के बाद संजू सैमसंग क्रीच पर आए संजू सैमसन पांचवीं बोर्ड पर सिंगल लेने के चक्कर में आउट हो गए इस तरह एक बॉल से चलते हुए ही भारत ने दूसरा सुपर ओवर में 11 रन बनाया।
अफगानिस्तान को जीत के लिए एक ओवर में 12 रन चाहिए थी
दूसरी सुपर ओवर में अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी मोहम्मद नबी और गुरबाज बैटिंग करने आए और बोलिंग का जिम्मा रवि बिश्नोई को दिया गया। पहली बॉल पर मोहम्मद नबी ने छक्का झड़ने के प्रयास में कैच दे बैठा। करीम जन्नत दूसरे नंबर पर बैटिंग करने आए और उन्होंने एक रन लेकर गुरबाज को स्ट्राइक पर ला दिया।
तीसरी बॉल पर छक्का मारने के चक्कर में गुरबाज कैच आउट हो गए और साथ ही भारत सुपर ओवर में यह मैच 10 रन से जीत गया इस तरह से दो सुपर ओवर के बाद भारत ने एक रोमांचक जीत दर्ज की।
भारत ने यह T20 सीरीज अफगानिस्तान को बुरी तरह से हराया।
