आज हरे निसान में बंद हुवा share market|
आज सेंसेक्स ( 71721.18) पर बंद हुआ जो कि कल से 62.47 ज्यादा है ( 0.09%) के तेजी देखने को मिली वहीं बैंक निफ्टी 47438.35 पर बंद हुआ । निफ्ट फिफ्टी में भी तेजी देखने को मिली 21647.2 (0.03%) पर बंद हुवा । स्माल केप भी हरे निसान में रही 15476.45 |
Polycab के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली । 23 december को polycab के कई ठिकानों पर छापा पड़ा था । हालांकि उन्होंने सफाई भी दी थी कि company की तरफ से कोई गड़बड़ी नही की गई है लेकिन खबर ये आ रही है कि लब्भग 1000 करोड़ की टेक्स चोरी की गई है ।