India और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट सिरीज़ के खिलाड़ियों की घोषणा हो चुकी है
25 जनवरी से सुरु होने वाले टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों की घोषणा हो चुकी है । पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा , बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है
जिसमे 3 विकेट कीपर बल्लेबाज को शामिल किया गया है 3 लेफ्ट हेंडर बॉलर को शामिल किया है , अक्षर पटेल, जडेजा, कुलदीप यादव है , इंडियन पिच को देखते हुवे रविचंद्र अश्विन को भी मौका दिया गया है ।
वहीं Ishan kishan और मोहम्मद शमी को मौका नही दिया गया है तीन विकेट कीपर बैट्समेन का चयन हुवा है – केएल राहुल (wk), केएस भरत(wk) ,धुरुव जुरेल (wk) को मौका दिया गया है
तीन विकेट कीपर के साथ उतरना ओर ईशान किशन का नाम ना होना, इससे साफ पता चलता है कि bcci ईशान से आगे देख रही है , bcci ने ईशान के प्रति कड़ा रुख अपना लिया है वो नये विकेट कीपर की तलाश में लग गए है
रिषभ पंत के टीम में निकलने के बाद ईशान लगातार टीम से जुड़े रहे थे और उनका परफोर्मेंस भी ठीक रहा था , केएल राहुल ने उनकी कमी खलने नही दी और एक अच्छे विकेट कीपर बल्लेबाज बन कर उभरे, हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अब भी उनकी कमी खलती है ऋषभ का टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस रहा है
शुभमन गिल के लिए भी ये टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण है उनका भी टेस्ट क्रिकेट में परफॉर्मेन्स खास नही रहा है यदि उनका परफॉरमेंस सही नही रहा तो उनको बाहर बैठना पैड सकता है । वनडे क्रिकेट में उनका परफॉरमेंस काफी सराहनीय रहा है और वे अपनी जगह पक्की कर चुके है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नही कर पाये है पिछली 9 पारियों में 30 से ज्यादा का स्कोर पर नही कर पाये है ।
उनका परफोर्म करना बेहद जरूरी है
कल बीसीसीआई द्वारा इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट के लिए चुने गए खिलाड़ियों का लिस्ट जारे किया ।
रोहित शर्मा (c)
शुभमन गिल
यस जैसवाल
विराट कोहली
श्रेयष अय्यर
केएल राहुल (wk)
केएस भरत (wk)
धुव्र जुरेल (wk)
आर अश्विन
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
जसप्रीत बुमराह (vc)
आवेश खान

good update by bcci