Bigg Boss 17- अंकिता के बारे में क्या कहा विक्की की भाभी ने?
इस बार वीकेंड के वार पर सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। जैसा कि आपको पता है पिछले सप्ताह करण जौहर ने होस्ट किया था क्योंकि सलमान के घर में फैमिली फंक्शन था।
बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा है फाइनल को मात्र एक सप्ताह बचा है कंटेस्टेंट भी 7 बचे हैं जैसा कि आपको पता है कल आयशा खान भी बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी है गुरुवार को सभी फैमिली मेंबर को एक दूसरे को रोस्ट करने का मौका दिया गया था | जिसमें बिग बॉस के फैन को भी घर में जाने का मौका मिला इन सभी के बीच फैमिली मेंबर एक दूसरे को रोस्ट करते नजर आये। सभी फैमिली मेंबर्स को रोस्ट करने कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी भी आते हैं जो इन सभी का भरपूर मनोरंजन करते हैं |
Show के अंत में Bigg Boss में आए सभी दर्शन चार नॉमिनेट कंटेस्टेंट को वोट करते हैं और उनमें से आयशा को सबसे कम वोट मिलता है जिस कारण उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ता है
क्या हुआ वीकेंड के वार पर
इस वीकेंड के बाहर पर सलमान खान होस्ट कर रहे हैं सभी कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर आए हुए हैं सलमान खान सभी फैमिली मेंबर के परिजनों से बात करने वाले हैं
क्या विक्की जैन की क्या कहा विक्की जानकी भाभी ने
घर में मात्र एक कपल बच्चे हैं अंकित और विक्की जैन जैसा आप सबको पता है विक्की और अंकित के बीच में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है घर के बाहर भी उनकी फैमिली में भी यही हाल बना हुआ है । पिछले सप्ताह वीकेंड के वार में विक्की की मां आई हुई थी और विक्की उसके बाद विक्की और अंकित के बीच रिश्ते में काफी खलबली मच गई थी। और इस बार विक्की के माँ नहीं आई है उनके बदले विक्की की भाभी आई हुई है
सलमान विकी की भाभी से पूछते नजर आते हैं की पिछली बार आपकी सांस आई थी उन्होंने
अंकित के बारे में बहुत सारे बातें कही थी जो हम लोगों को बुरा लगा था आखिर क्या कमी है अंकिता में।
विक्की जैन की भाभी करती हैं कि मेरी सास ने जो कुछ भी कहा था बिल्कुल सही है हम लोग कभी भी इस शादी के लिए राजी ही नहीं थे विकी की जिद थी जिस वजह से शादी करनी पड़ी । हम लोग जैन फैमिली से आते हैं और हम लोग बहुत ही कल्चर्ड और रिजर्व फैमिली से आते हैं। हम लोग एक अभिनेत्री से शादी नहीं करवाना चाह रहे थे लेकिन विक्की के कारण इंटर कास्ट मैरिज करवाना पड़ा |
उन्होंने और भी कई आरोप लगाए उन्होंने कहा अंकित बहुत खर्चालु है वह एक अभिनेत्री है उसका मेकअप कॉस्ट्यूम सभी का खर्चा काफी महंगा होता है उन सभी का खर्चा विक्की पुरा करते हैं और विक्की उनको काफी फाइनेंशली हेल्प कर चुकी है
बीच में सलमान टोकते नजर आते हैं वह बोलते हैं। हमारे यहां भी तो सभी इंटर कास्ट मैरिज किया है पर हम लोग सभी खुशी हैं खुश हैं
किसी भी फैमिली मेंबर के को यह नहीं पता है कि उनकी बातें सारी कंटेस्टेंट सुन रहे हैं जबकि उनका लाइव टेलीकास्ट सारे कंटेस्टेंट सुन रहे होते हैं जिसे सुनकर विक्की और अंकित काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे होते हैं
अब देगा अब यह देखना होगा बाकी बचे एक सप्ताह इन दोनों का सफर कैसा रहता है विक्की और अंकिता एक दूसरे को डिफेंड करते नजर आते हैं कि उनका रिश्ता घर में भी अईसा हीं हैऔर यहाँ भी। क्या सच मे सब सही है उनके बीच | क्या घर से बाहर निकालने के बाद यह अपना रिश्ता बचा पाएंगे ? या बिग बॉस का सफर खत्म होते ही इन दोनों का रिश्ता का भी सफर खत्म हो जाएगा।
