Bigg Boss17 का सीजन चल रहा है इस साल बिग बॉस में तगड़ी चला चली है बिग बॉस में नॉमिनेशन टास्क को टॉर्चर टास्क में बदल दिया है |
इस टास्क में दो टीम बनाई गई है टीम A में 1.मुनव्वर फारुकी
2.अभिषेक कुमार
3.मनारा चोपड़ा
4.अरुण हैं
जबकि टीम B में
1.अंकिता लोखंडे
2.विक्की जैन
3.ईशा मालवीय
4.आयशा खान है
इस सीजन में पहली बार टॉर्चर टास्क हुआ है जैसा कि पिछले सीजन में भी टॉर्चर टास्क हुआ था इस तरह इस साल भी टॉर्चर टास्क हुआ है
आखिर टास्क क्या था
इस टास्क में एक टीम जो की टॉर्चर सह रही होती है| दूसरी टीम जो टॉर्चर कर रही होती है एक टीम को दो मेंबर को एक रस्सी से दूसरे को बंद दिया जाता है जिसके हाथों में बजर होती है और उन पर टॉर्चर किया जाता है यदि टॉर्चर के दौरान उनके हाथ बजर से हट जाता है तो वह डिसक्वालिफाइड हो जाते हैं| और उसी तरह अन्य दो सदस्य भी रस्सी से बंधे होते हैं और उनके हाथों में भी बजर होता है यदि उनके हाथ बजर से हट जाता है तो वह डिसक्वालिफाइड हो जायेंगे।
पहले टॉर्चर आने के बाद मुनव्वर फारूकी और अभिषेक की टीम की होती है इस पर बहुत बुरे तरीके से टॉर्चर किया जाता है घर में रखे मिर्च मसाला का प्रयोग किया जाता है उन पर पानी डाला जाता है | और वैक्स स्ट्रिप भी उन पर किया जाता है जो वाकई असहनीय टॉर्चर है
मनारा चोपड़ा टॉर्चर नहीं सह पाते हैं जो हाथ बजर से हटा लेती है अभिषेक के चेहरे पर भी अंकित वैक्सीन करती नजर आती है इसमें अभिषेक चिल्ला रहे होते हैं आखिर हार कर वह भी अपना हाथ बजर से हटा लेते हैं और अरुण भी ज्यादा देर टिक नहीं पाते हैं और इस तरह से टास्क खत्म हो जाता है अगले दिन विक्की और उसकी गैंग की बारी है टॉर्चर सरने की होती है |,
विक्की की स्ट्रेटजी
क्योंकि और उसकी टीम को पता होता है कि कल उन पर भी मसाला का प्रयोग किया जाएगा तो वह सारे मां शारदा छुपा देते हैं विक्की अपने कमरे में मसाले का सामान छुपा लेते हैं जो लेने के लिए मनोहर जाते हैं उनके बीच अच्छी खासी फाइट हो जाती है अभिषेक और अरुण भी इसमें शामिल हो जाते हैं फिर अच्छी खासी लड़ाई देखने को मिलती है |
मुनव्वर की हुई हाथापाई
दरअसल टास्क खत्म होने के बाद विक्की ने सारी बकेट रात को छुआ दी थी उन्हें उतारने के लिए मुनकवार फारूकी को पेड़ पर चढ़ना पड़ा विक्की नहीं चाह रहे थे कि मुन्नवर बकेट को ले पाए इसलिए वह रोकने की कोशिश कर रहे थे और इस कोशिश के दौरान मुनव्वर पेड़ से गिर जाते हैं और उनके उनको चोट लग जाती है और उनका माइक भी टूट जाता है गुस्से में मुनव्वर ने विक्की का कॉलर पकड़ लिया और दोनों के बीच भी अच्छी खासी लड़ाई हो गई |
मुनव्वर की टीम ने की Bigg Boss से शिकायत
क्योंकि सारा सामान छुपा दिया जाता है इसको लेकर मुनव्वर और उसकी टीम बिग बॉस से शिकायत करते हैं की सारी चीज छुपा दी गई है तो वह टास्क को कैसे करेंगे फिर बिग बॉस ने मुनव्वर और उसकी टीम को आरकाईव् रूम में बुलाते हैं और उन्हें दो ऑप्शन देते हैं |
1.या तो वह भी टीम को डिसक्वालीफाई कर दे
2.या तो वे 28 मिनट में खेल को समाप्त कर दें
मुनव्वर और उसकी टीम मिलकर यह फैसला करती है टीम भी को नॉमिनेट कर देंगे इस तरह से टीम भी के चारों खिलाड़ी इशा, विक्की, अंकित , आयशा इस टास्क मे नॉमिनेट हो गई है |
