December 14, 2025
ईशान किशन

Ishan kishan भारत मे हो रहे serise को लेकर चर्चा में है भारत/ अफगानिस्तान के सिरीज़ चल रहा है

भारत मे हो रही सीरीज इस लिए भी खास है क्यों कि रोहित और कोहली की वापसी लगभग 1 साल बाद हो रही है हालांकि कोहली पहले मैच में नही खेले लेकिन वो दूसरे मैच में उपलब्ध रहेंगे, किन्हें निजी कारणों से उन्होंने पहले मैच से छुट्टी ली थी । इंडिया पहला मैच जीत चुका है कई प्लेयर को इस टूर्नामेंट में मौका दिया गया है

लेकिन इन खबरों के बीच इसान किसन को लेकर social media पर बवाल छिड़ा हुवा है , टूर्नामेंट सुरु होने से पहले भी प्रेसकांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ से इसको लेकर सवाल पूछा गया था । इसान किसन अफगानिस्तान के साथ होने वाले टूर्नामेंट में वो क्यो नही है  ? क्या उनपर dusciplinary action  लीया गया है उन्होंने इनकार कर दिया था , उनका कहना था इसान किसन break चाहते थे इसलिए उन्हें break दिया गया है इसलिए साऊथ अफ्रीका वाले दौरे में भी टेस्ट मैच वाले सीरीज से रिलीज़ कर दिया था अब उन्हें आना है तो रणजी मैच खेल कर आना होगा।

लेकिन Ishan kishan के करीबी लोगों का कहना है world cup के बाद से हीन इसान किसन break चाह रहे थे उन्होंने aurtreliya वाले  दोरे से पहले भी bcci से छुट्टी के लिए दरख्वास की थी उन्हें प्लेयिंग एलेवन में मौका नही दिया जा रहा था आवर बैंच पर बैठा कर बैंच गर्म किया जा रहा था इससे उनके मेंटल हेल्थ पर भी असर पड रहा था इसलिये उन्होंने  इसके लिए छुट्टी की गुजारिश की थी   ।

इण्डियन एक्सप्रेस की खबर माने तो bcci इसान किसन से इसलिए नाराज है क्यो की साउथ अफ्रीका वाले  दौरे में उन्हें टेस्ट मैच से पहले छूट्टी दे दी गई थी उन्होंने मेंटल हेल्थ को लेकर घर मे रहने की इक्षा जताई थी। लेकिन वो पार्टी करने दुबई चले गए ओर विभिन्न जगहों पर दिखाई दिये । उन्होंने जूठ बोल कर छुटिटयां ली।

उनके करीबी का कहना है छुट्टी लेके के बाद वे घर आये या दुबई जाए bcci को फर्क नही पड़ना चाहिए। दुबई में उसके भाई का birthday celebration करने गए थे। इसान अफगानिस्तान दौरे में खेलने के लिए उपलब्ध थे लेकिन मौका नही दिया गया लेकिन उनका परफॉर्मेंस बीते 1 साल में काफी अच्छा रहा हैं उन्हें जब मौका मिला है उन्होनें खुद को प्रूफ किया है । इसलिए उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।

Ishan kishan भी रणजी छोड़ हार्दिक पांड्या के साथ prectic करते नजर आए थे। ये तो तय है bcci और इसान के बीच सब कुछ ठीक नही है, और रणजी ना खेल कर इसान ने और bcci से पंगा ले लिया हैईशान किशन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *