MPNRC GNM RESULT 2024
नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा को लेकर दायर याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई हुआ । जिसमें GNM, ANM का रिजल्ट का रास्ता साफ हो गया है। हाई कोर्ट ने रिजल्ट प्रकाशित करने की अनुमति दे दी है।
61000 छात्रों के लिए राहत की खबर है GNM 3rd ईयर जिसका एग्जाम फरवरी 2023 में हुआ था बीते 1 साल से छात्र रिजल्ट को लेकर काफी चिंतित थे। क्योंकि बहुत सारे स्टेट में वैकेंसी निकली जा रही थी जिसे छात्र वंचित रह जा रहे थे 2019-20 के बैच जिनका कोर्स 2022 में खत्म हो जाना था लेकिन 2024 तक भी उनका रिजल्ट अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया था। 3 साल का कोर्स जो लगभग 5 साल होने चला था आखिर हाई कोर्ट ने रिजल्ट को लेकर अनुमति दे दी है की प्रकाशित कर दिया जाए
जन्म फर्स्ट ईयर जिसका एग्जाम may 2023 में हुआ था उसके बाद हाई कोर्ट ने MPNRC को फटकार लगाई थी कि जब नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ी की जांच सीबीआई द्वारा चल रही है अपने एग्जाम कैसे ले लिया। उसके बाद हाई कोर्ट ने सीबीआई को 3 महीने के अंदर सारे कॉलेज की जांच करने की आदेश दिया था सीबीआई को जांच करते हुए लगभग 8 महीने लग गए अब हाई कोर्ट ने जीएम का एएनएम का रिजल्ट प्रकाशित करने की अनुमति दे दी है।
मंगलवार को दो अलग-अलग बेंच में सुनवाई के दौरान दो जजों द्वारा खुद को सुनवाई से अलग करने के बाद बुधवार को जस्टिस संजय द्विवेदी हुआ जस्टिस पालीवाल की विशेष बेंच गठित कर मामले की सुनवाई की गई। महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने नर्सिंग काउंसिल की ओर से आवेदन पेश कर जीएनएम की परीक्षाओं की रिजल्ट जारी करने की अनुमति कोर्ट से मांगी।
